उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के बिधूना क्षेत्र में तीन महीने पहले युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के दो आरोपियों का डीएनए टेस्ट के लिये सैंपल लखनऊ लैब भेजा गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि पुलिस दोनों युवकों पर नजर बनाये हुए है सैंपल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि बीते वर्ष 21 नवम्बर को थाना बिधूना क्षेत्र के गांव बलखण्डपुर निवासी 22 वर्षीय युवती अपने घर से लापता हो गयी थी जिसके दो दिन बाद उसका शव घर से दो किमी की दूरी पर एक शहतूत के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटकता हुआ मिला था।
मृतका के पिता सुरेन्द्र कुमार ने तीन युवकों राॅकी निवासी मुग्गपुर, मोहित निवासी गिरधारीपुरा भरथना व देवेन्द्र उर्फ पोलार्ड निवासी बलखण्डपुर के खिलाफ पुत्री के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या किये जाने की तहरीर दी थी।
चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर लगातार दूसरे दिन लाखों रुपये का सोना बरामद
युवती का शव मिलने के बाद दूसरे दिन यानि 25 नवम्बर को एक आरोपी राॅकी ने अपने गांव के बाहर एक नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे के सहारे लटक कर अपनी जान दे दी थी। उस समय पुलिस द्वारा मामले को प्रेम-प्रंसग बताया गया था।
युवती के पिता द्वारा उस समय दी गयी तहरीर के आधार पर सोमवार को पुलिस ने घटना में नामित बचे दो आरोपियों मोहित व देवेंद्र उर्फ पोलार्ड के डीएनए सैंपल लिए और उन्हें जांच के लिये लखनऊ लैब में भेजा है। क्षेत्राधिकारी बिधूना मुकेश प्रताप सिंह ने बताया दोनों ही नामित आरोपी युवकों पर पुलिस नजर बनाए हुए है, सैंपल रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।








