उत्तर प्रदेश में गोण्डा जिले के नवाबगंज क्षेत्र में गुरूवार को चूल्हे की चिंगारी से लगी आग की चपेट मे आने से सात घर जलकर खाक हो गये और दो सगी बहनें झुलस गयी।
पुलिस सूत्रों नें बताया कि चौबेपुर गांव निवासी भगीरथ के छप्पर के घर में खाना बनाते समय चूल्हे से उठी चिंगारी से छप्पर मे आग लग गयी जिसके देखते ही देखते छह अन्य घरों को भी अपनी चपेट मे ले लिया। इस दौरान लक्ष्मण के घर आग बुझाने का प्रयास कर रही मनीषा (18) और माधुरी (21) बुरी तरह झुलस गयी।
पत्नी को विदा करने से इंकार करने पर दामाद ने ईंट मारकर की सास की हत्या
उन्होने बताया कि झुलसी बहनो को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्निशमन दल नें ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अग्निकांड मे हुई क्षति का आंकलन राजस्व कर्मियों से कराया जा रहा हैं।