लखनऊ। पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अन्तर्गत थाना नगराम पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के लिये चलाये गये अभियान के तहत अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को चार किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर पुलिस ने तस्कर के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
डीसीपी दक्षिणी रवि कुमार से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को मुखबिर ने थाना नगराम पुलिस को एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर द्वारा काफी मात्रा में क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए लेकर आने की सूचना दी। जिसके बाद इंस्पेक्टर थाना नगराम मो. अशरफ के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ नगराम पेट्रोल पंप की पुलिया के पास घेराबंदी कर एक गांजा तस्कर को उसके पास से चार किलो 100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
इन कारणों से रद हुआ राहुल गांधी का असम दौरा, तीन कार्यक्रमों में होना था शामिल
पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम विनीत जायसवाल निवासी ग्राम शाह मोहम्मद पुर अपैया बताया और पिछले काफी समय से प्रदेश के विभिन्न जनपदों में युवाओं को जोड़कर अवैध रूप से गांजा तस्करी का कारोबार करना कबूल किया।
इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने पकड़े गये गांजा तस्कर विनीत के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
कश्मीरी गेट ISBT की छठी मंजिल पर लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं
डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि पकड़ा गया गांजा तस्कर विनीत जायसवाल लखनऊ जनपद के थाना नगराम का हिस्ट्रीशीटर था उसके विरुद्ध लखनऊ के पारा, आशियाना, हुसैन गंज, कैंट, उन्नाव के हसनगंज, कौशांबी के मुफ्ती गंज, सौनी थाना में तस्करी के आठ मुकदमें दर्ज हैं।