आईपीएल 2021 का आगाज हो चुका है। आज सीजन का 20वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टाई रहा। इसके बाद सुपर ओवर में हैदराबाद ने 8 रन का टारगेट दिया, जिसे दिल्ली की टीम ने आसानी से हासिल कर लिया। इससे पहले 160 रन के टारगेट का पीछा करते हुए हैदराबाद की टीम आखिरी ओवर में 16 रन नहीं बना सकी थी। इस सीजन का यह पहला मैच टाई रहा है। दिल्ली ने सुपर ओवर में 8 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। हैदराबाद ने सुपर ओवर में 7 रन बनाए।
दिल्ली कैपिटल्स
बॉलर: स्पिनर राशिद खान
बॉल (बैट्समैन)क्या हुआ1 (ऋषभ पंत)1 रन2 (शिखर धवन)1 रन3 (ऋषभ पंत)4 रन4 (ऋषभ पंत)0 रन5 (ऋषभ पंत)1 रन6 (शिखर धवन)1 रन
आज खेला जाएगा सीजन का पहला सुपर ओवर हैदराबाद के सामने हैं दिल्ली
सनराइजर्स हैदराबाद
बॉलर: स्पिनर अक्षर पटेल
बॉलक्या हुआ1 (वॉर्नर)0 रन2 (वॉर्नर)1 रन3 (विलियम्सन)4 रन4 (विलियम्सन)0 रन5 (विलियम्सन)1 रन6 (वॉर्नर)1 रन