अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में तेजी के बावजूद घरेलू बाजार में शनिवार को तेल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नही किया है। राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 92.34 रुपये प्रति लीटर और डीजल 82.95 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 98.61 रुपये, 94.09 रुपये और 92.44 रुपये प्रति लीटर बनी रही। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 90.11 रुपये, 87.81 रुपये और 85.79 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
महंत स्वामी आनंद गिरी निष्कासित निरंजनी अखाड़े से निष्कासित, ये है बड़ी वजह
उल्लेखनीय है कि गाजा पट्टी में तनाव बढ़ने का प्रभाव अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम पर भी पड़ा है। अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को बाजार बंद होते वक्त ब्रेंट क्रूड 1.66 डॉलर की तेजी के साथ 68.71 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 1.55 डॉलर की तेजी के साथ 55.37 डॉलर प्रति बैरल तक चला गया था।