आईपीएल 2021 सीजन में हिस्सा लेने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स, कोच, कमेंटेटर्स और स्टाफ करीब 20 दिन बाद अपने-अपने घर पहुंच चुके हैं। डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस समेत 38 खिलाड़ी और स्टाफ IPL सस्पेंड होने के बाद पिछले 3 हफ्ते से मालदीव और फिर ऑस्ट्रेलिया में ही क्वारैंटाइन थे। आज वे सभी अपने-अपने घर पहुंचे और परिवार से मिलने के बाद इमोशनल तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर कीं। कोलकाता नाइट राइडर्स से खेलने वाले कमिंस की प्रेगनेंट पार्टनर बेकी बॉस्टन 2 महीने बाद उनसे मिलकर रो पड़ीं।
मैक्सवेल, वॉर्नर और कई खिलाड़ी सोमवार सुबह क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद घर पहुंचे। उन्हें देखकर परिवार वाले इमोशनल हो गए और गले से लगा लिया। खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि वे पिछले 2 महीने से अपने परिवार वालों से नहीं मिले थे।
चेन्नई सुपर किंग्स के तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडॉर्फ ने न्यूज कॉर्प को बताया कि कहीं पर फंस जाना कठिन होता है। अब जब हम घर पहुंचे हैं, तो काफी सुकून मिला है। वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा- घर आकर शानदार महसूस कर रहा हूं।
WTC फाइनल के लिए तैयार है भारतीय टीम, बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो
बता दे सभी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी फिलहाल 2-3 हफ्ते ही घर पर रह सकेंगे। इसके बाद टीम वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी करेगी। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक कमिंस और वॉर्नर को विंडीज दौरे के लिए आराम दिया जा सकता है। विंडीज सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से होगी और ऑस्ट्रेलियाई टीम जुलाई के पहले हफ्ते में विंडीज के लिए रवाना हो सकती है।