बॉलीवुड की जानी मानी कास्टिंग डायरेक्टर सेहर अली लतीफ का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक सेहर लतीफ की दोनों किडनियां खराब हो चुकी थी। वे मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में एडमिट थी। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। सेहर लतीफ़ को लगभग आठ दिन पहले उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। वह एंटीबायोटिक ले रही थीं और ठीक हो रही थीं लेकिन सोमवार को अचानक से ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। बता दे सेहर लतीफ़ ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी पहचान बनाई थी।
बता दे सेहर लतीफ़ के निधन से मनोरंजन जगत में शोक की लहर आ गई है। एक्ट्रेस निम्रत कौर ने सेहर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया-‘मुंबई में मुझे जिंदगी देने वाली सबसे प्यारी और दयालु इंसान। अभी तक इस सच को मान नहीं पा रही। ये अचानक हुआ, जिंदगी में इससे भयानक कुछ भी नहीं। मैं दूसरी तरफ आप से मिलने का इंतजार करूंगी।’
अक्षय कुमार ने प्रोड्यूसर जैकी भगनानी के साथ साइन की बैक टू बैक दो फिल्में
लंच बॉक्स के डायरेक्टर रितेश बत्रा लिखते हैं – ‘मुझे यकीन नहीं हो रहा है। दयालु और सच्ची दोस्त के साथ अन्याय। अलविदा सहर, मुझे उम्मीद है कि वहां दूसरी दुनिया है।’ वहीं एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सहर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया और कहा- ‘मैं आपको परेशान करती थी क्योंकि मैं आपको बता नहीं सकती कि मैं आपको कितना पसंद करती हूं।’ इसके अलावा सान्या मल्होत्रा, ताहिरा कश्यप, नोरा फतेही, रोहित सराफ, अंगद बेदी ने भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है।