कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा ज्वाइन करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र प्रसाद शनिवार को लखनऊ पहुंचे। जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान वह एयरपोर्ट से सीधे भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे। जहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने उनका स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय से जितिन प्रसाद सीधे सीएम आवास पहुंचे। जहां उन्होंने सीएम योगी से शिष्टाचार भेंट की।
बता दें कि जितिन प्रसाद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पहुंचे। जहां कयास लगाया जा रहा है कि ब्राह्मण चेतना परिषद के कई सदस्य भाजपा में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश कार्यालय पर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के साथ संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद रहे। इस दौरान जितिन प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से भी संवाद स्थापित किया।
क्षेत्रीय दल कभी प्रदेश का भला नहीं कर सकते : जितिन प्रसाद
आपको बता दें कि जितिन प्रसाद के स्वागत में कई जिलों के नेता और कार्यकर्ता भी भाजपा दफ्तर पहुंचे हैं। लखनऊ के चौधरी चरण सिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उतरने के बाद जितिन प्रसाद सीधे भाजपा के प्रदेश कार्यालय के लिए रवाना हुए। इससे पहले उन्होंने बीजेपी कार्यालय में बने मंदिर में माथा टेका और पत्रकारों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरी निष्ठा और ईमानदारी पूर्वक कार्य करूंगा।
सीएम योगी से मुलाकात के बाद जितिन प्रसाद ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के कुशल निर्देशन में जो योजनाएं प्रदेश में चल रही हैं उन सभी योजनाओं तक जनमानस तक पहुंचने का काम करूंगा। बीजेपी पार्टी देश की पार्टी है और राष्ट्रीय पार्टी है और सिर्फ यही देश की एक पार्टी रह गई है। इस पार्टी में एक आम आदमी भी रह सकता है और काम कर सक सकता है यहां पर कार्यकर्ताओं को भी सुना जाता है।