अमेरिका ने कच्चे तेल के भंडार में बढ़ोतरी कर इसकी कीमतों को प्रभावित किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव आने से इसके दाम में गिरावट दिखी। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की। दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल 97.50 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.23 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा।
इंडियन ऑयल की वेबासइट के अनुसार देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल क्रमश: 103.63 रुपये, 98.65 रुपये और 97.38 प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं, इन महानगरों में डीजल भी क्रमश: 95.72 रुपये, 92.83 रुपये और 91.08 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।
PM मोदी ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
दरअसल पिछले 29 दिनों में पेट्रोल 7.18 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 7.45 रुपये प्रति लीटर तक महंगा हो चुका है।
उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ोतरी होने से इसकी कीमत में उतार-चढ़ाव बना रहा। एक दिन पहले ब्रेंट क्रूड मामूली 0.11 डॉलर प्रति बैरल चढ़कर 74.81 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड भी 0.46 डॉलर बढ़कर 73.66 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था।