उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने कहा कि बुंदेलखंड में महिला समूह द्वारा संचालित बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी जैसा प्रयोग गोरखपुर व बस्ती मंडल, अयोध्या व बदायूं तथा आस पास के क्षेत्रों में भी शुरू किया जाएगा, जिसके लिए कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।
श्री योगी ने बुधवार को यहां आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिला सुरक्षा सम्मान स्वाबलंबन उनकी सरकार की प्राथमिकता है इसी दृष्टिगत 2020 में मिशन शक्ति शुरुआत की गई
उन्होंने कहा कि बलिनी मिल्क प्रोड्यूसर ने दो साल में 800 करोड़ का व्यापार करते हुए छह करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया है। महिलाओं की शिक्षा व उनकी आत्मा के भरता के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है। प्रदेश में तीस हजार बालिकाएं पुलिस में भर्ती की गई। राज्य में सवा लाख शिक्षकों की भर्ती में 55 प्रतिशत की हिस्सेदारी महिलाओं की है।
राम भक्तों के लिए खुशखबरी, 2023 में रामलला के दर्शन के लिए खुल जाएगा मंदिर
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे जैसे तमाम इंफ्रास्ट्रक्चर के प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश के लिए हैं। सभी तहसील मुख्यालयों को दो लेन व फोरलेन से जोड़ा जा रहा है। प्रदेश के 54 नाके दूसरे राज्यों से लगते हैं इसलिए फोकस इंटरस्टेट कनेक्टिविटी पर है।
उन्होंने बताया कि दिल्ली से मेरठ के बीच 12 लेन की सड़क बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि जिस यूपी में कभी एक भी मेट्रो रेल नहीं थी वहां दो शहरों में मेट्रो संचालित हो गई है। उन्होंने कहा कि आगामी नवंबर तक आगरा और कानपुर में भी संचालित होने लगेगी। गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ और झांसी में भी मेट्रो पर काम हो रहा है।