उत्तर प्रदेश की बाराबंकी पुलिस ने आज एक फरार तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम मार्फीन बरामद की।
पुलिस सूत्रों के अनुसार जैदपुर क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान चंदौली नहर पुल के पास एक तस्कर को दबोच दिया, उसके कब्जे से तीन सौ ग्राम मार्फीन बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लखनऊ के चिनहट इलाके तिवारीगंज निवासी भीम कुमार गौतम है।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया। उन्होंने बताया कि यह बदमाश कुछ दिन पूर्व लखनऊ के चिनहट इलाके से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था ।