एसओजी व थाना मटसेना पुलिस टीम ने बुधवार की रात्रि में लूट व डकैती की योजना बना रहे चार बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
एसओजी प्रभारी अजय कुमार पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी उन्होंने थाना मटसेना उपनिरीक्षक वीरेन्द्रपाल सिंह व पुलिस टीम के साथ लूट व डकैती की योजना बना रहे अभियुक्त बनीसिंह पुत्र प्रेमसिंह, दीनदयाल पुत्र करन सिंह, नीरज पुत्र वासदेव निवासीगण फतेहाबाद जनपद आगरा व मेघराज पुत्र दीवान सिंह निवासी खैरटान्डा झोरियान थाना पिनाहट जनपद आगरा को सिकहरा अन्डर पास पानी की टंकी के पास से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने इनके कब्जे से सफेद बुलेरो व चार तमंचा, कारतूस बरामद किये है।
जबकि इनके साथी अभियुक्त भारत निषाद निवासी रामदास का पुरा थाना बसई मौहम्मदपुर, इन्द्रपाल उर्फ छिंगा पुत्र किताब सिंह निवासी बगुला की ठार झोरियान कस्बा व थाना पिनाहट आगरा, धनपाल उर्फ धांधू निषाद व छोटा निषाद निवासीगण मौहल्ला झोरियान कस्बा व थाना पिनाहट जनपद आगरा अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गये। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा दबिश दी जा रही है।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है।