एसओजी व सर्विलांस टीम एवं थाना नसीरपुर पुलिस ने सयुंक्त कार्यवाही करते हुए अन्तरराज्यीय गांजा तस्कर गैंग के छह सदस्यों को चार पहिया गाड़ी में तस्करी हेतु ले जाए जा रहे 50 किलोग्राम गांजा सहित गुरुवार की रात्रि गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा कर सभी को जेल भेजा है।
एसपी देहात डॉ अखिलेश नारायण ने बताया कि जनपद एवं आस-पास के जनपदों में उड़ीसा राज्य से तस्करी कर नाजायज गांजा की बड़ी खप की सप्लाई किये जाने की सूचनायें मिल रही थी। जिसको लेकर एसओजी व सर्विलांस टीम को सतर्क किया गया था।
उन्होंने बताया कि गुरुवार की रात्रि एसओजी प्रभारी के के तिवारी व एसओजी उपनिरीक्षक अजय सिंह व थाना प्रभारी नसीरपुर चन्द्र प्रताप सिंह को सूचना मिली कि गांजा तस्करी करने वाले अंतरराज्यीय गैंग के कुछ सदस्य आगरा लखनऊ एक्सप्रेस हाइवे पर कार से उड़ीसा राज्य से गांजा की तस्करी कर दिल्ली की तरफ जा रहे हैं। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए नसीरपुर कट फतेहपुर कर्खा रोड पर बन्द पडे भट्टे की घेराबन्दी करते हुए 6 अभियुक्तों संजय कुमार पुत्र योगेन्द्र सिंह निवासी नगला भंज्जा थाना किशनी मैनपुरी, अंकित पुत्र प्रेम सिंह निवासी जरामई थाना दन्नाहार मैनपुरी, सुशील कुमार पुत्र करन सिंह निवासी बाहठोन थाना लोधा अलीगढ़, प्रदीप पुत्र प्रेम सिंह निवासी साढ़ूपुरा थाना निधौली कलां एटा, जितेन्द्र पुत्र रामप्रकाश व शिवम कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी कैथावा थाना बैला औरैया को चार पहिया गाडी में अवैध तस्करी हेतु ले जाये जा रहे 50 किलो ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया गया।
एसपी देहात ने बताया कि अभियुक्त से अवैध गांजा लाने व बिक्री करने के सम्बन्ध में पूछताछ की गयी तो उन्होंने बताया कि हम लोगों का एक सुसंगठित गैंग है। इसमें सभी के कार्य अलग-अलग हैं। अपने आर्थिक लाभ के लिए हम लोग उड़ीसा से सस्ते दामों पर गांजे की खरीद करते हैं एवं अधिक मुनाफा कमाने हेतु विभिन्न जनपदों में दोगुने-तीगुने दामों पर गांजा सप्लाई करते हैं। इसके पूर्व में हम लोग 6 बार ऐसा कर चुके हैं, परन्तु आज पहली बार पकड़े गए हैं।