अरुणाचल प्रदेश के पांगिन इलाके में आज भूकंप के झटके महसूस किए गए। धरती डोलने के बीच लोग अपने घरों से बाहर आ गए। हालांकि, बड़ी संख्या में लोग इस दौरान सो रहे थे।
कुछ लोगों को भूकंप आने की खबर तक नहीं लगी। जब लोगों ने मोबाइल, टीवी और रेडियो खोला तो उन्हें भूकंप आने की सूचना मिली।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, मंगलवार सुबह 8 बजे के करीब पांगिन इलाके के पास रिक्टर पैमाने पर 4.5 तीव्रता वाले भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, इसका केंद्र अरुणाचल प्रदेश से 276 किलोमीटर उत्तर- उत्तर पश्चिम था।
मंथनः कोवैक्सीन को WHO की मंजूरी मिलेगी या नहीं ? आज होगा फैसला
भूकंप भारतीय समयानुसार सुबह 08:08 बजे 10 किलोमीटर की गहराई में आया। हालांकि अभी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है। इससे पहले राज्य में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।