हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र से चौबीस घंटे पूर्व गायब हुए एक व्यक्ति की बदमाशों ने अपहरण करने के बाद हत्या कर दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पिलखुवा थाना क्षेत्र के मोहल्ला किशनगंज निवासी प्रमोद, लोगों को व्यक्तिगत रूप से ऋण देता था। बृहस्पतिवार दोपहर को वह अपने घर से बाजार जा रहा था। रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था।
अपहरण की यह घटना एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। प्रमोद के अपहरण की जानकारी मिलने पर परिजन ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उसके सम्बन्ध में उन्हें कोई जानकारी नहीं मिल सकी।
शुक्रवार दोपहर प्रमोद का शव पिलखुवा थाना क्षेत्र के गांव परतापुर के निकट जंगल में पड़ा मिला। वहां से गुजर रहे लोगों ने शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसके बाद पुलिस ने मृतक के परिजन को भी सूचित कर दिया। प्रमोद का शव मिलने की सूचना मिलने के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस मुकदमा दर्ज करने के बाद मामले की जांच में जुट गई है।