बांदा जनपद के मंडल कारागार में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का तीन सदस्यीय दल पिछले कई घंटे से लगातार पूछताछ कर रहा है।
इस बारे में जानकारी देते हुए मंडल कारागार के जेलर प्रमोद तिवारी ने बताया कि ईडी का 03 सदस्यीय दल दोपहर 12 बजे जेल पहुंचा और इसके बाद विधायक मुख्तार अंसारी से पूछताछ शुरू की। ईडी द्वारा लगातार पूछताछ जारी है।
बताते चलें कि मुख्तार अंसारी के खिलाफ धन शोधन का मामला दर्ज हुआ था। इस मामले में ईडी की टीम पहले भी पूछताछ के लिए बांदा आ चुकी है लेकिन अपरिहार्य कारणों से पूछताछ नहीं हो सकी थी।
आतंकी ने पुलिस अधिकारी पर बरसाई गोलियां, हॉस्पिटल में तोड़ा दम
अब यह टीम दोबारा आई है और पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद ईडी द्वारा कार्रवाई की गई तो विधायक अंसारी की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी।