प्रतापगढ़ जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में शनिवार शाम जमीनी विवाद में एक युवक की बरछी, पत्थर और लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और इस मारपीट में छह लोग घायल हुए हैं।
हत्या की सूचना पर उदयपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया जबकि घायलों को सीएचसी सांगीपुर से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर किया गया है।
मेडिकल कॉलेज में एएसपी पश्चिमी रोहित मिश्रा, सीओ सिटी अभय पांडेय और नगर कोतवाल रविंद्र नाथ राय, भारी पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और घायल व्यक्तियों से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली गई है। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है।
उदयपुर थाना क्षेत्र के राहाटीकर गांव में अजय सिंह (45) रामदत्त, स्याम सिंह अपनी जमीन में तार बांध रहे थे। गांव के दूसरे पक्ष के लोगों ने बरछी, पत्थर और लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया जिसमें अजय सिंह की मौत हो गयी जबकि हमले में छह लोग घायल हो गए।
बताया गया है कि तार घेरने को लेकर शुरू हुआ विवाद मारपीट में बदल गया। पीड़ित परिवार ने एसओ उदयपुर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।