हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए। बुधवार सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर जिले में भूकंप से जमीन डोली। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप का केंद्र मंडी जिला मुख्यालय से 24 किलोमीटर दूर सरकाघाट क्षेत्र के पंजियातरू में जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा।
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अनुसार भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। मंडी जिला में पांच दिन के भीतर दूसरी बार धरती डोली है।
हिमाचल भूकंप के लिहाज से बहुत ही संवेदनशील प्रदेश है। यहां बीते वर्षों में कई बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप की वजह किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ।
सपा नेता ने कबूली 68 करोड़ रुपए की अघोषित आय, 4 दिन की रेड में हुए बड़े खुलासे
उल्लेखनीय है कि वर्ष 1905 में प्रदेश के चंबा व कांगड़ा जिलों में आए विनाशकारी भूकंप से 10 हजार से अधिक लोग मारे गए थे। हिमाचल प्रदेश भूकंप के लिहाज से अतिसंवेदनशील जोन 4 व 5 में सम्मिलत है।