बलिया। उप्र विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चलाये जा रहे अभियान के तहत रेवती थाना पुलिस ने शनिवार को पचरुखा मंदिर के पास से एक पिकअप वाहन पर लदी 72 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी है।
मौके से तस्कर अमित प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक तमंचा बरामद किया। पकड़ी गई शराब की कीमत अठ्ठारह लाख रुपये है।
अपर पुलिस अधीक्षक विजय त्रिपाठी ने बताया कि अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्राधिकारी बैरिया अशोक कुमार मिश्रा के निर्देशन में रेवती थाने के इंस्पेक्टर रामायण सिंह ने 72 पेटी में अलग-अलग ब्रांड की 1375 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद किया है।
इसके साथ ही शराब तस्कर अमित प्रसाद तिवारी को गिरफ्तार किया है। बरामद अवैध शराब तस्करी के लिए बिहार ले जाई जा रही थी। आरोपित के खिलाफ अवैध शराब अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।