मुंबई। विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने महिला दिवस (Women’s Day) पर बेहद खूबसूरत तस्वीर पोस्ट की है। उन्होंने अपनी वाइफ कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के साथ मां की फोटो शेयर की है। इसमें कटरीना कैफ (Katrina Kaif) अपनी सासू मां की गोद में बैठी हैं। दोनों प्यार से मुस्कुरा रही हैं। कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के हाथ में गिफ्ट भी है। विकी कौशल (Vicky Kaushal) ने लिखा है, मेरी ताकत, मेरी दुनिया साथ में हार्ट इमोजी भी बनाया है। इस पोस्ट पर शर्वरी बाघ, ईसा कैफ सहित कई लोगों ने प्यार लुटाया है। विकी कौशल (Vicky Kaushal) के फैन्स भी तस्वीर देखकर खुश हो गए हैं। इससे पहले कटरीना कैफ ने अपनी बहनों की फोटो शेयर की थी।
ओटीटी पर रिलीज होगी विकी कौशल की ‘सरदार उधम’
विकी कौशल (Vicky Kaushal) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने पहले अपने प्यार को छिपाने की खूब कोशिश की। शादी के बाद अब उनके लवी-डवी सोशल मीडिया पोस्ट सुर्खियों में रहते हैं। विकी कौशल ने अपनी मां और बीवी की प्यारी तस्वीर पोस्ट की है। यह फोटो उन्होंने (Women’s Day) पर पोस्ट की है। विकी ने कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और अपनी मां को अपनी ताकत और दुनिया बताया है। कटरीना ने अपनी बहनों के साथ तस्वीर पोस्ट की थी। लिखा था, एक परिवार में कई सारी महिलाएं।
विकी कौशल ने दिया ‘मजनू भाई’ की पेंटिंग वाला पोज, अनिल कपूर ने दिया मजेदार जवाब
विकी कौशल (Vicky Kaushal) के फॉलोअर्स उनकी मां और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) की ऐसी फोटो देखकर काफी खुश हैं। एक यूजर ने लिखा है, अरे यार यही तो चाहिए था। एक और ने लिखा है, ममा कौशल और बेटी कौशल।
कटरीना की थी आज पहली रसोई, विक्की ने खाया मिसेज कौशल का बनाया हलवा
कटरीना कैफ (Katrina Kaif) शादी के बाद कौशल फैमिली के रंग में एकदम रंग गई हैं। शादी के बाद वह सलवार सूट और चूड़ा पहने नजर आई थीं। साथ ही सिंदूर भी लगा रखा था। इसके बाद उन्होंने पहली रसोई की तस्वीर भी पोस्ट की थी। इसमें उन्होंने सूजी का हलवा बनाया था। विकी और कटरीना मिलकर छोटे-छोटे ओकेजन्स सेलिब्रेट करते रहते हैं। क्रिसमस, शादी की वन मंथ ऐनीवर्सरी, लोहड़ी जैसे कई मौकों पर उनकी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।