नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप (ICC Women’s World Cup) में भारतीय महिला टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद मिताली (Mithali) की कप्तानी वाली भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर खिसक गई है। मैच के बाद मिताली (Mithali) ने कहा कि हमारी फील्डिंग और गेंदबाजी में लगातार सुधार हुआ है, लेकिन बैटिंग में और सुधार करने की जरूरत है। भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 36.2 ओवर में महज 134 रनों पर सिमट गई थी, जवाब में इंग्लैंड ने 31.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर 136 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।
न्यूजीलैंड से हार के बाद मिताली जताई नाराजगी
मैच के बाद मिताली(Mithali) ने कहा, ‘हमने मैच में साझेदारी नहीं बनाई, जो टॉस हारने के बाद हमारे पक्ष में नहीं रहा। जब आप हारते हैं, तो आप हमेशा सोचते हैं कि रन कम थे, 200 रन बने होते तो मैच का रिजल्ट कुछ और हो सकता था। हर मैच में हमने फील्डिंग यूनिट के तौर पर पहले से बेहतर प्रदर्शन किया है।’
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2022 में मिताली, पूजा टॉप में
मिताली (Mithali) ने आगे कहा, ‘यह ऐसा डिपार्टमेंट है, जहां हमने सुधार किया है। हमें अपनी बैटिंग पर कड़ी मेहनत करने की जरूरत है। झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) के साथ खेलना सम्मान की बात है। तेज गेंदबाज होकर इस तरह की कंसिस्टेंसी से खेलना बहुत बड़ी बात है।’ झूलन गोस्वामी (Jhulan Goswami) ने इस मैच के दौरान महिला वनडे क्रिकेट में 250 विकेटों का आंकड़ा छू लिया, वह ऐसा करने वाली दुनिया की पहली महिला गेंदबाज बन गई हैं।