नई दिल्ली। नया महीना शुरू होने के साथ ही आम लोगों की जेब पर महंगाई की एक और मार पड़ी है। तेल कंपनियों ने एलपीजी गैस के दाम में 102.50 रुपये की बढ़ोतरी (LPG Price Hike) की है। ये दाम 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial cylinder ) पर बढ़ाए गए हैं। दाम में बढ़ोत्तरी के बाद नीले रंग के इस सिलेंडर की नई कीमत दिल्ली (LPG commercial cylinder ) में अब 2355.50 रुपये हो गया है।
अप्रैल में बढ़े थे LPG commercial cylinder के दाम
19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial cylinder ) अब 2355.50 रुपए में मिलेगा। पहले इसकी कीमत 2253 रुपये थी। वहीं 5 किलो एलपीजी सिलेंडर की कीमत अभी 655 रुपये है।
रसोई पर पड़ेगी महंगाई की मार, LPG सिलेंडर हुआ महंगा
एक महीने पहले एक अप्रैल को भी एलपीजी सिलेंडर (LPG commercial cylinder ) की कीमतों में 250 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। इससे पहले एक मार्च को 19 किलोग्राम के कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 105 रुपये बढ़ी थी, जबकि 22 मार्च को 9 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी।
बिगड़ेगा रेस्टारेंट, हलवाइयों का भी बजट
कमर्शियल सिलेंडर (LPG commercial cylinder ) का इस्तेमाल हलवाई और रेस्टारेंट इत्यादि ज्यादा करते हैं। ऐसे में 102.50 रुपये की इस बढ़ोत्तरी से उनका मासिक बजट बिगड़ने वाला है।
वहीं आगामी महीनों में शादियों के दौरान भी इनका बहुत इस्तेमाल होता है, तो कैटरिंग सर्विस वाले भी अपने दामों में इसकी वजह से बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।