जौनपुर। जिले में मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव में शुक्रवार को देर शाम आकाशीय बिजली (Lightning) की चपेट में आने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार क्षेत्र के आस पास जंघई तक शाम 5 बजे से ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। जो साढ़े आठ बजे रात में कुछ कम हुई।
बारिश के दौरान बसेरवा गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आकर गुलाब चौहान पुत्र हरिवंश, राधिका पत्नी गुलाब चौहान, आकाश पुत्र लालजी व लालजी व नन्हे पुत्रगण हरिवंश चौहान आकाशीय गंभीर रूप से झुलस गए हैं।
गांव वालों ने तत्काल घायलों को नजदीक के अस्पताल में उपचार के लिये भेजा है। खबर लिखे जाने तक उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।