सहारनपुर। यूपी ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमात उल मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े आठ संदिग्ध आतंकियों (Suspected Terrorists) को गिरफ़्तार किया है। ATS ने अलग अलग स्थानों से इनकी गिरफ़्तारी की है। जांच एजेंसियों द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर छापेमारी शुरू की गई और देखते ही देखते आठ आतंकी गिरफ्तार हो गए।
एटीएस ने सहारनपुर से लुकमान, कारी मुख़्तार, कामिल और मोहम्मद अलीम को गिरफ्तार किया है।
वहीं शामली से शहज़ाद, बांग्लादेश का अली नूर उर्फ़ जहांगीर मण्डल उर्फ़ इनामुल हक़, झारखंड का नवाजिश अंसारी, हरिद्वार का मुदस्सिर को गिरफ़्तार किया गया है। इन आतंकियों के पास से एटीएस ने जिहादी किताबें, पेन ड्राइव, मोबाइल बरामद किए हैं।
उप्र में एक करोड़ गोवंश को लगा लम्पी स्किन डिजीज का टीका
वहीं, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा का कहना है कि मीडिया से ही जानकारी मिली है कि एटीएस द्वारा पकड़े गए आतंकियों (Suspected Terrorists) में चार सहारनपुर के रहने वाले हैं। उनको एटीएस की कार्रवाई की जानकारी नहीं है।