फिरोजाबाद। थाना दक्षिण पुलिस टीम ने शनिवार को भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक सामग्री व अवैध पटाखों सहित एक अभियुक्त को गिरफ्तार (Arrested) किया है।
थाना प्रभारी दक्षिण वैजनाथ सिंह पुलिस टीम के साथ आगामी त्यौहार दीपावली पर अवैध पटाखों व विस्फोटक पदार्थों के भण्डारण एवं विक्रय पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में गस्त पर थे।
तभी सूचना पर अभियुक्त दीपक पुत्र सुरेशचन्द्र पोरवाल निवासी कन्चौसी थाना मंगलपुर जनपद औरेया हाल निवासी नई आबादी, नगला मोती थाना दक्षिण को गिरफ्तार किया। पुलिस टीम ने अभियुक्त के कब्जे से करीब 100 किलोग्राम अवैध विस्फोटक पदार्थ व अवैध पटाखे कीमत लगभग 1 लाख रुपये बरामद किये हैं।