मीरजापुर। अदलहाट क्षेत्र के रामपुर-जमालपुर मार्ग पर धोबही ग्राम के पास शुक्रवार की देर रात अनियंत्रित पिकअप की चपेट (Collision) में आने से पत्रकार की मौत हो गई। जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को ट्रामा सेन्टर वाराणसी में भर्ती कराया गया है।
अदलहाट थाना क्षेत्र के गौरही ग्राम निवासी कामेश्वर पाल (55) पुत्र श्यामलाल पाल जो पेशे से पत्रकार थे। वह शुक्रवार को देर रात बाइक से घर आ रहे थे। इसी दौरान जमालपुर से रामपुर की ओर आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित पिकअप ने उनकी बाइक में टक्कर मारते हुए सामने से आ रही एक अन्य बाइक से जा भिड़ी। साथ ही सड़क पर चल रही एक महिला व उसकी बच्ची को भी अपनी चपेट में लिया। इस हादसे सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर इलाज के लिए पहुंचाया गया।
इनमें जमालपुर थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर निवासी बाइक सवार अमित यादव (26) उर्फ मिन्टू पुत्र लालजी एवं सकरौड़ी ग्राम निवासी सुनिता देवी (40) व उसकी आठ वर्षीय पुत्री साधना को स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर में इलाज जारी है, जबकि चिकित्सकों ने पत्रकार कामेश्वर पाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया।
मृत पत्रकार के भाई राजेश्वर पाल की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने पिकअप व चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।