देश के सबसे मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) का 2022 में निधन हो गया. कॉमेडियन के निधन से फैंस अब तक पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं. ऐसे कॉमेडियन को भुला पाना मुमकिन भी नहीं जिसने अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से हर वर्ग के लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया. सभी को हंसाने वाला अंत में रुला कर चला गया. आज राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) की बर्थ एनिवर्सरी है. पहली बार उनका परिवार इस खास मौके को कॉमेडियन के बिना मना रहा है. हाल ही में राजू की वाइफ सिखा श्रीवास्तव ने एक इंटरव्यू में कॉमेडियन के बारे में बातें की और अपने भविष्य से जुड़े प्लान्स भी शेयर किए.
पति का सपना करेंगी पूरा
सिखा श्रीवास्तव (Shikha Srivastava) ने आजतक को दिए इंटरव्यू में कहा कि राजू श्रीवास्तव का सपना था कि वे राजनीति ज्वाइन करें. अब राजू के इसी सपने को सिखा ने पूरा करने का फैसला लिया है. सिखा ने कहा- ‘अपने अंतिम समय में राजू पॉलिटिक्स में सक्रिय हो गए थे. सपा के बाद उन्होंने बीजेपी ज्वाइन कर ली थी और उनके आगे कई सारे प्लान्स थे जो उनके निधन के साथ ही अधूरे रह गए. अगर मुझे मौका मिलता है तो शायद मैं उनके अधूरे सपने को पूरा करने की कोशिश करूंगी. हालांकि ये कैसे होगा और क्या होगा इस बात का मुझे कोई भी आइडिया नहीं है.
राजू (Raju Srivastava) की याद में होगा फंक्शन
सिखा ने बताया कि राजू की बर्थ एनिवर्सरी पर उनका पूरा परिवार कानपुर में होगा. वहां राजू की याद में प्रोग्राम रखा गया है जिसमें सभी शामिल होंगे और महान कॉमेडियन को याद करेंगे. सिखा ने कहा कि वहां सब कुछ होगा बस राजू नहीं होंगे.
Tunisha Suicide Case: कोर्ट ने शीजान खान को चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा
बता दें कि राजू श्रीवास्तव का निधन काफी दुखभरा था. निधन के करीब 40 दिन पहले उन्हें जिम करते हुए कार्डियक अरेस्ट आया था. इसके बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में एडमिट कराया गया था. कुछ समय हालत स्थिर रहने के बाद उनमें सुधार दिखने भी शुरू हुए थे लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें नहीं बचाया जा सका. उनकी उम्र 58 साल की थी. राजू का जाना कॉमेडी की दुनिया के लिए एक बड़ा नुकसान है जिसकी भरपाई कभी नहीं की जा सकती.