बस्ती। कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग में एसबीआई का एटीएम काटकर की गई 20 लाख 37 हजार रुपये चोरी के मामले में 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrested) किया है। इससे पहले मुठभेड़ के दौरान तीन चोर गिरफ्तार किए गए थे।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के नकटीदेई बुजुर्ग में 10 जनवरी को एसबीआई एटीएम को गैस कटर से काटकर 20 लाख 37 हजार रुपये चोरी हो गए थे। इस मामले में एटीएम सीएमएस के लोकल एलआर पद पर कार्यरत बाराबंकी जिले के राम सनेही घाट थाना क्षेत्र के जय चन्दपुर गांव निवासी संदीप मिश्रा की तहरीर पर कप्तानगंज थाने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में वांछित हरियाणा राज्य के उटावड थाना क्षेत्र के उटावड निवासी खालिद को हर्रैया थाना क्षेत्र के संसारीपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से फर्जी नम्बर प्लेट लगी एक स्विफ्ट डिजायर कार और 2 लाख रुपये बरामद हुए हैं। अभियुक्त के खिलाफ यूपी, एमपी और राजस्थान राज्य के थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम रखा गया था।
इससे पहले छावनी थाना क्षेत्र के अमौली मार्ग पर एक मुठभेड़ के दौरान 26 जनवरी को तीन चोरों को गिरफ्तार किया गया था। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी थी। इनकी पहचान हरियाणा राज्य के नूह जिले के बैन्सी निवासी मुनफैद खां, मुकीम एवं गुड़गांव निवासी रूस्तम के रूप में हुई थीं। अभियुक्तों के पास से दो लाख रुपये, एक तमंचा, कार और चोरी में इस्तेमाल किया गया औजार बरामद हुआ था।