मथुरा। थाना मांट क्षेत्र अंतर्गत यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को पुलिस (Police) की गाड़ी अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर ट्रॉली में फंस जाने से पुलिसकर्मी चालक की मौत हो गई, जबकि हैड कॉन्स्टेबल गंभीर से घायल है, जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस के अनुसार, मांट टोल प्लाजा पुलिस चौकी की बुलेरो गाड़ी गुरुवार को यमुना एक्सप्रेस-वे पर माइल स्टोन-98 के निकट ट्रैक्टर ट्रॉली में जा घुसी, जिससे 30 वर्षीय बुलेरो चालक शैलेश चौधरी पुत्र कल्याण सिंह निवासी दिवाना कला जमुनापार की मौत हो गई। जबकि 52 वर्षीय हेड कॉन्स्टेबिल भूपेंद्र सिंह गंभीर रूप घायल हो गए।
बताते हैं कि दुर्घटना इतनी विभत्स थी कि बुलेरो गाड़ी का आगे का हिस्सा बमुश्किल ट्रैक्टर ट्रॉली से क्षतिग्रस्त अवस्था में निकाला जा सका।