• About us
  • Privacy Policy
  • Disclaimer
  • Terms & Conditions
  • Contact
24 Ghante Latest Hindi News
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म
No Result
View All Result

मेरे लिए घर के आंगन सा है देवरिया: सीएम योगी

Writer D by Writer D
08/04/2023
in उत्तर प्रदेश, देवरिया
0
CM Yogi in Deoria

CM Yogi in Deoria

14
SHARES
176
VIEWS
Share on FacebookShare on TwitterShare on Whatsapp

देवरिया/लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को देवरिया वासियों को 480 करोड़ की 223 विकास परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने महर्षि देवरहा बाबा और बाबा राघव दास की इस धरा को नमन कर यहां के लोगों से खुद को जोड़ा और आश्वस्त किया कि कुशीनगर में कृषि विश्वविद्यालय बनेगा तो देवरिया में शुगर कॉम्प्लेक्स भी लगेगा। विकास के लिए पैसे की कमी नहीं होगी, देवरिया से आए हर प्रस्ताव को बढ़ाएंगे। सीएम विपक्ष पर हमलावर भी रहे। बोले- पिछली सरकारों ने औने पौने दाम पर चीनी मिलें बेची थीं, हम शुगर काम्प्लेक्स बनाकर हजारों युवाओं को नौकरी देना चाहते हैं।
आमजन से संवाद करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देवरिया हमारे लिए घर के आंगन जैसा है। जब मैं सांसद था तब भी यहां के आमजन व कार्यकर्ता बेझिझक आते थे। मुझे भी देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज की जनसमस्या के लिए यहां आने में कोई संकोच नहीं होता था। यह सब अपने लोग हैं। इनकी समस्याओं का समाधान होना चाहिए। यदि सरकार के कानों पर जूं नहीं रेंगती थी तो जनता के साथ मिलकर सरकार को झकझोरने के लिए आंदोलन करते थे।

सुशासन के मॉडल के तर्ज पर कार्य कर रहा यूपी

सीएम (CM Yogi) ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया के सामने मॉडल बना हुआ है। भारत को आदर्श के रूप में देखा जाता है। भारत के अंदर सुशासन के मॉडल के तर्ज पर यूपी कार्य कर रहा है। आप छह वर्ष पहले यूपी की स्थिति से वाकिफ थे। पीएम मोदी के नेतृत्व में विकास योजनाएं हर नौजवान, गरीब, किसान व महिला तक पहुंची है तो छह वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने इसे देवरिया तक भी पहुंचाया। कोई सोचता था कि सलेमपुर में पुल बनेगा, देवरिया में मेडिकल कॉलेज बनेगा। पीएचसी व सीएचसी, आईआईटी, इंटर व डिग्री कॉलेज बन पाएंगे। हमारी सरकार हर गांव में खेल का मैदान, ब्लॉक में मिनी स्टेडियम व जिले में स्टेडियम बनाएगी। निजी खेल अकेडमियों को बढ़ावा देंगे। दो करोड़ युवाओं को सक्षम बनाने के लिए टैबलेट दे रहे हैं।

दो-तीन वर्ष में एक करोड़ युवाओं को देंगे नौकरी

सीएम ने कहा कि 35 लाख करोड़ रुपये के निवेश की परियोजना यूपी में आ रही है। दो-तीन वर्ष के अंदर एक करोड़ नौजवानों को नौकरी देंगे। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने के लिए स्किल मैपिंग व डवलपमेंट के लिए आईटीआई, पॉलीटेक्निक, नर्सिंग कॉलेज खोले जा रहे हैं। निवेश प्रक्रिया को बढ़ाने का कार्य भी हो रहा है।

अब दूर-दूर तक नहीं आ सकता इंसेफेलाइटिस

सीएम ने कहा कि यह क्षेत्र कभी मलेरिया के लिए जाना जाता था। मलेरिया से मुक्ति मिली तो इंसेफेलाइटिस कहर बना। हम लोगों ने कोरोना को नियंत्रित किया तो अब देवरिया, कुशीनगर व महराजगंज में दूर-दूर तक इंसेफेलाइटिस नहीं आ सकता। मासूम भी जीने का पूरा अधिकार रखता था। पिछली सरकारें जाति के नाम पर बांटती थीं। इन लोगों ने मासूमों के जीने का अधिकार इंसफेलाइटिस के नाम पर लेने का कार्य किया पर आज डबल इंजन की सरकार हर व्यक्ति को जीने का अधिकार देती है।

योगी (CM Yogi) ने गिनाईं यूपी की विकास गाथा

सीएम ने कहा कि अब तक हम 54 लाख परिवारों को आवास दे चुके हैं। 2.61 करोड़ गरीबों को शौचालय, 1.55 करोड़ फ्री बिजली कनेक्शन, 1.75 करोड़ गरीबों को उज्ज्वला कनेक्शन और तीन वर्ष से लगातार यूपी के 15 करो़ड़ व देश के 80 करोड़ लोगों को राशन दे रहे हैं। एक तरफ 140 करोड़ के भारत में कोई भूखे नहीं सोएगा, वहीं दूसरी तरफ 22-23 करोड़ के पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं। वहां रोटी के लिए गली में झुंड के झुंड उमड़ रहे।

शुगर कॉम्पलेक्स बनाकर हजारों युवाओं को देना चाहते नौकरी

सीएम ने कहा कि देवरिया का फ्लाईओवर भी बनना है। रेलवे की जाम की समस्या का सर्वदा के लिए समाधान होगा। राज्य सरकार इसके लिए पैसा देना चाहती है। यहां की पहचान बैतालपुर चीनी मिल हमें सौंपने के लिए सुप्रीम कोर्ट में एप्लीकेशन दिया है। अब चीनी मिल, डिस्टलरी, कोजन, एथेनॉल प्लांट व शुगर कॉम्पलेक्स बनाकर हजारों युवाओं को नौकरी व ट्रेनिंग सेंटर देंगे। अनुमति मिलते ही यह कार्य प्रारंभ करा देंगे। चीनी के कटोरे के रूप में प्रसिद्ध इस क्षेत्र में लाखों नौजवानों को नौकरी थी। किसान इस पर आश्रित थे, लेकिन पिछली सरकारें चीनी मिलों को औने-पौने दाम पर बेचती गईं। जितनी जमीनें इन मिलों के पास थीं, यदि उसकी कीमत ही लगाएं तो जितने में इन्होंने 22 चीनी मिल बेची थीं, अकेले एक चीनी मिल की कीमत उससे ज्यादा थी। एक सरकार ने महज 4 करोड़ में जमीन सहित मिल बेची थी, जबकि केवल स्क्रैप की कीमत उस समय 25-30 करोड़ व जमीन की कीमत 150 करोड़ थी।

हमने यूपी का राजस्व बढ़ाया और चोरी रोकी

सीएम ने कहा कि हमने चीनी मिलों को चलाने का संकल्प लिया है। कोरोना में भी चीनी मिल हमने चलाई है। कुशीनगर में महात्मा बुद्ध के नाम पर कृषि व प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय बनने जा रहा है। बजट में पैसे की व्यवस्था भी की है। पैसा किसी काम में बाधा नहीं बन सकता। हमने यूपी का राजस्व कई गुना बढ़ाया। चोरी रोकी और वो पैसा गरीब, नौजवान, किसान के हित में लगाया। विधानसभा चुनाव में सभी सातों सीटों पर कमल खिलाने के लिए सीएम ने देवरियावासियों का आभार जताया और आह्वान किया कि डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड से चल रही है। स्थानीय निकायों में भी हमें इसी संकल्प से बढ़ना चाहिए। देवरिया में काफी हद तक जलजमाव से मुक्ति दे दी है।

सरकार विकास के बारे में सोचती है

सीएम ने कहा कि जाति, आय, निवास प्रमाण पत्र के लिए किसी को तहसील में नहीं भटकना पड़ेगा, बल्कि नगर निकाय में है तो यहीं ऑनलाइन सुविधा प्राप्त हो जाएगी। ग्राम पंचायतों में ग्राम सचिवालय का निर्माण कर यह सुविधा देना चाहते। हमने दूरदराज के स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम भी दिया। इससे 60 जांचें हो सकती हैं। इससे यहां से किसी भी हायर सेंटर में संपर्क साधकर सुविधाएं प्राप्त की जा सकती हैं। सरकार विकास के बारे में सोचती है, इसलिए ऐसा हो रहा है। जाति के नाम पर सोचने वाले युवाओं, किसानों का शोषण व विकास के पैसे का बंदरबांट करते थे। जब नौकरी निकलती थी तो खानदान वसूली के लिए निकल पड़ता था।

सीएम ने कहा कि यूपीपीएससी का रिजल्ट निकला है। टॉप-10 में से 8 बेटियां हैं। पीएम का बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संकल्प चरितार्थ हो रहा है।

बच्चों को कराया अन्नप्राशन, लाभार्थियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम से पहले विभिन्न विभागों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया। दिव्यांगों को ट्राईसाइकिल भी प्रदान की गई। साथ ही पीएम स्वनिधि योजना, पीएम आवास योजना (शहरी/ग्रामीण), मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) समेत अनेक योजनाओं के लाभार्थियों को चेक, चाबी व सिलाई मशीन भी दी।

इनकी रही मौजूदगी

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री सूर्य प्रताप शाही, राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह, राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, देवरिया के सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी, सलेमपुर के सांसद रविंद्र कुशवाहा, बांसगांव के सांसद कमलेश पासवान, देवरिया के जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी, विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी, जयप्रकाश निषाद, सुरेंद्र चौरसिया, सभाकुंवर कुशवाहा, दीपक मिश्र ‘शाका’, विधान परिषद सदस्य डॉ. रतनपाल सिंह, पूर्व विधायक गंगा सिंह कुशवाहा, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह आदि मौजूद रहे।

सीएम (CM Yogi) ने बच्चों से कटवाया फीता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को बरहज (देवरिया) के विकास खंड भलुअनी के बहोर धनौती गांव में स्व. मरजादी देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया। मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्कूली बालिकाओं से फीता भी कटवाया। सीएम ने स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने संकटमोचन हनुमान जी के दर्शन-पूजन के उपरांत पौधरोपण भी किया।

Tags: cm yogiDeoria News
Previous Post

सीएम धामी ने की जोशीमठ आपदा राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा

Next Post

सोशल मीडिया पर हैशटैग गोरखनाथ यूनिवर्सिटी को मिला अपार समर्थन

Writer D

Writer D

Related Posts

Deepotsav
उत्तर प्रदेश

दीपोत्सव 2025: रिकॉर्ड बनाने को 32 हजार वालंटियर बिछायेंगे 28 लाख दीप

29/08/2025
CM Yogi inaugurated development projects worth ₹570 crore in Pratapgarh
Main Slider

संभल में डेमोग्राफी बदलने के लिए सपा-कांग्रेस ने रची साजिश – सीएम योगी

29/08/2025
CM Yogi laid the foundation stone of the modern office building of the State Election Commission
Main Slider

उत्तर प्रदेश से ही है भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र : योगी आदित्यनाथ

29/08/2025
CM Yogi paid tribute to the memories of Major Dhyan Chand on his birth anniversary
उत्तर प्रदेश

हर खिलाड़ी समाज का हीरो, राष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा: सीएम योगी

29/08/2025
SDM Rajesh Kumar died in a road accident
Main Slider

लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, आगरा एसडीएम की दर्दनाक मौत

29/08/2025
Next Post
Gorakhnath University

सोशल मीडिया पर हैशटैग गोरखनाथ यूनिवर्सिटी को मिला अपार समर्थन

यह भी पढ़ें

Murder

घर में घुसकर युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या

13/11/2022
PM Modi

‘हुड़दंग को कोई याद नहीं करेगा’, सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी की ‘आदतन हुड़दंगी’ सांसदों को नसीह

31/01/2024

भाजपा ने चुनाव की गरिमा को तार-तार किया: जयंत

24/03/2022
Facebook Twitter Youtube

© 2022 24घंटेऑनलाइन

  • होम
  • राष्ट्रीय
    • उत्तराखंड
    • उत्तर प्रदेश
    • छत्तीसगढ़
    • हरियाणा
    • राजस्थान
  • राजनीति
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • क्राइम
  • मनोरंजन
  • शिक्षा
  • स्वास्थ्य
  • धर्म

© 2022 24घंटेऑनलाइन

Go to mobile version