मेरठ। किठौर थाना क्षेत्र के शाहजहांपुर के जंगल में पुलिस ने एक शिकारी को गिरफ्तार (Arrested)किया है। उसके पास से दो मृत मोर, बंदूक और कारतूस बरामद हुए। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपित शिकारी को जेल भेज दिया।
किठौर थाना क्षेत्र में शाहजहांपुर गांव के जंगल में गुरुवार देर रात पुलिस चेकिंग कर रही थी। इंस्पेक्टर किठौर विनय कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनायत पुत्र गफरउल्ला निवासी शाहजहांपुर को रोका।
उसके पास से दो मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर, एक बंदूक, 19 जिंदा कारतूस और चार खोखे बरामद हुए। पूछताछ में इनायत ने बताया कि उसने हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के एक गांव से मोरों का शिकार किया है।
पुलिस की सूचना पर शुक्रवार को वन विभाग की टीम थाने पहुंची और आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस ने शिकारी को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।