मथुरा। राजकीय रेलवे पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे 15 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को अछनेरा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार (Arrested) किया। आरोपित छह से अधिक मुकदमों में वांछित है।
गौरतलब हो कि ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्रियों के सामान की चोरी करने से लेकर लूटपाट करने तक के मामले में राजकीय रेलवे पुलिस को गांव बरौदा थाना बरौदा जिला सवाई माधोपुर राजस्थान निवासी हरिमोहन शर्मा की काफी समय से तलाश थी।
पुलिस ने उसके खिलाफ गैंग बनाकर ट्रेन में वारदातों को अंजाम देने के मामलों में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी मुकदमा दर्ज कर रखा था। गैंगस्टर एक्ट में हरिमोहन वांछित चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी पर 15 हजार रुपये का इनाम भी पुलिस विभाग की ओर से घोषित किया गया था।
शनिवार को राजकीय रेलवे थाना मथुरा जंक्शन के एसएसआई कुलवीर सिंह को आरोपित के बारे में सूचना मिली कि वह अछनेरा रेलवे स्टेशन के समीप मौजूद है। इस बात की आशंका भी जाहिर की गई कि वह किसी घटना को अंजाम दे सकता है। एसएसआई ने तुरंत पुलिस फोर्स के साथ मौके पर छापा मारा।
छापे के दौरान हरिमोहन शर्मा अछनेरा रेलवे क्रॉसिंग के समीप दिखाई दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार (Arrested) कर जेल भेज दिया। जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि हरि मोहन पर छह से अधिक लूट-चोरी आदि वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं।