बाराबंकी। जरवल रोड थाना क्षेत्र स्थित लखनऊ-बहराइच मार्ग पर शनिवार की आधी रात को सड़क हादसे (Road Accident) में मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर घायल को अस्पताल में भर्ती कराया।
जरवल रोड थाना अंतर्गत लखनऊ-बहराइच मार्ग रिठौरा गांव के पास शनिवार की आधी रात को बहराइच से लखनऊ जा रहा था। इसी दौरान दो बाइक पर सवार तीन लोग जरवल कस्बा अपने घर की ओर जा रहे थे। ओवरटेक के दौरान सामने से आ रहे टैंकर से दोनों मोटर साइकिल की टक्कर हो गई।
हादसे (Road Accident) में मोहल्ला मदरसा टोला निवासी राशिद उर्फ बौरु (19), सराय नगर पंचायत जरवल निवासी फरहान (18), जरवल निवासी 12 वर्षीय गुफरान गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक दद्दन सिंह उपनिरीक्षक अनिल कुमार के साथ मय फोर्स पहुंचे। राहत बचाव कार्य करते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया। प्रथम उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीनों को ट्रामा सेंटर बहराइच रेफर किया गया। इलाज के दौरान राशिद और फरहान की मौत हो गई।
थाना प्रभारी ने बताया है कि ओवरटेक के चक्कर में दो मोटर साइकिल सवार युवक टैंकर से लड़ गए है। हादसे में दो लोगों की जान गई है। एक का इलाज चल रहा है। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश में जुट गई है।