मुंबई। मुंबई से सटे भायंदर शहर में गुरुवार को तीन मंजिली इमारत अचानक ढह ( Building Collapse) जाने से चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल भायंदर स्थित पंडित भीमसेन जोशी (टेंभा) अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड के जवान तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत व बचाव अभियान चलाया।
यह जानकारी उपसीएम अजीत पवार ने गुरुवार को विधानसभा में दी। पवार ने सदन में बताया कि गुरुवार को भायंदर पूर्व में स्थित नवकीर्ति इमारत का एक हिस्सा अचानक ढह ( Building Collapse) गया। इस घटना में इंद्रजीत शर्मा (उम्र 48), जॉर्ज फर्नांडिस (55), हरिशंकर मौर्य (55), आबिद अली (22) घायल हो गए हैं।
राजस्व वसूली बढ़ाने तथा बिजली चोरी रोको अभियान को और प्रभावी बनायें: एम. देवराज
मीरा -भायंदर नगर निगम के कर्मी और फायर ब्रिगेड के जवानों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया है। अजीत पवार ने बताया कि इस इमारत को स्थानीय नगर निगम ने पहले ही खतरनाक घोषित कर दिया था और इसमें कोई नहीं रहता था। इमारत की ग्राउंड पर दुकानें थी, इसी वजह से चार लोग घायल हुए हैं। घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम चल रहा है।