पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ये सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है। अशोक च्वहाण स्पीकर राहुल नार्वेकर से जल्द मुलाकात कर अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं।
ऐसे चर्चा है कि चव्हाण (Ashok Chavan) बीजेपी में शामिल सकते हैं। अशोक चव्हाण जल्द ही बीजेपी ऑफिस पहुंचेंगे। अशोक चव्हाण के साथ तीन और कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल होंगे। कांग्रेस के नगरसेवक भी हैं, जो बीजेपी में शामिल होंगे।
सूत्रों के मुताबिक, अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले से नाराज थे। सूत्रों ने बताया कि उन्हें पार्टी ने लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा था। हालांकि उन्होंने इससे इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी की लहर लग रही है।
राष्ट्रगान के प्रति सम्मान नहीं दिखने पर भड़के राज्यपाल, सदन में जलदी खत्म कर दिया अभिभाषण
अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) नाना पटोले के विधानसभा अध्यक्ष पद छोड़ने से भी नाराज थे, उनका मानना था कि पटोले की वजह से ही महाराष्ट्र में सरकार गिर गई।