गुड़ (Jaggery) सेहत के लिए जितना फायदेमंद है, उतना ही चमत्कारिक भी है। इसके कुछ उपाय इतने कमाल के हैं कि झट से जिंदगी की ढेरों समस्याएं दूर हो जाती हैं। दरअसल, आज के समय में हर व्यक्ति अपने और अपने परिवार के लिए एक सुखी जीवन चाहता है। इसके लिए वे हर जतन करता है। कई बार परिस्थितियों और धन की कमी के कारण सुखी जीवन जीना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गुरुवार के दिन बृहस्पति देव की पूजा (Puja) आराधना करने एवं व्रत रखने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसीलिए आज हम आपको गुरुवार के दिन गुड़ (Jaggery) से किए जाने वाले कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। यदि कोई व्यक्ति उन उपायों को करे तो उसकी मनचाही इच्छा पूरी होती है। तो चलिए जानते हैं कौन से हैं वे उपाय…
– आर्थिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्ति को गुरुवार के दिन सुबह नहाने के बाद केले के पेड़ की जड़ में मुट्ठी भर चने की भीगी हुई दाल और एक गुड़ (Jaggery) की डली डालनी चाहिए। ऐसा करीब 5 या 7 गुरुवार को लगातार करें ऐसा करने से आपकी सभी आर्थिक समस्याएं दूर होंगी साथ ही आपकी मनोकामना भी पूर्ण होगी।
– मान्यता के अनुसार यदि आपकी कोई मनोकामना काफी समय से पूरी नहीं हो रही है तो गुरुवार की शाम को ₹1 का सिक्का एक गुड़ (Jaggery) की डली और 7 साबुत हल्दी की गांठ लें एक पीले कपड़े में बांधकर किसी रेलवे लाइन के नीचे फेंक दें। ऐसा माना जाता है कि इससे आपकी इच्छा और अधूरी मनोकामना जल्द पूरी होगी।
– यदि आप अपना घर बनाने का सपना देख रहे हैं या फिर कोई संपति खरीदना चाहते हैं तो आप प्रत्येक गुरुवार किसी जरूरतमंद व्यक्ति को गुड़ का दान करें। इसके अलावा यदि आप चाहें तो रविवार के दिन भी किसी लाल गाय को गुड़ खिला सकते हैं। ऐसा करने से आपके मकान बनाने का सपना जल्द पूरा होगा।
– यदि किसी व्यक्ति की शादी में अड़चनें आ रही है तो ऐसे व्यक्ति को गुरुवार के दिन गाय को गुड़ और चना खिलाए। ऐसा करने से बृहस्पति देव की कृपा मिलेगी साथ ही शादी में आ रही अड़चनें भी दूर होंगी।
– गुरुवार के दिन बृहस्पति देव को गुड़ चढ़ाने से सिर्फ गुरु बृहस्पति ही मजबूत नहीं होते बल्कि इससे सूर्य और मंगल ग्रह भी सकारात्मक प्रभाव देते हैं। गुरुवार के दिन इस कार्य को करने से आपके कामों में अड़चनें नहीं आएंगी और काम आसानी से बन जाएंगे।
– अच्छी नौकरी पाने के लिए इंटरव्यू में जाने से पहले घर से निकलते समय रास्ते में किसी गाय को आटा या गुड़ खिलाना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि ऐसा करने से आपको अपने काम में सफलता मिलेगी।
ये सभी उपाय गुरुवार के दिन करने के है इसके अलावा अगर आप कर्ज से छुटकारा पाना चाहते है तो मंगलवार को हनुमान जी को गुड़ या गुड़ से बनी मिठाई का भोग लगाएं। कुछ ही दिन में जीवन से कर्ज समेत सारी समस्याएं दूर हो जाएंगी।
– घर में अक्सर झगड़े होते हों तो मंगलवार या शनिवार को सवा किलो गुड़ (Jaggery) जमीन में गाड़ दें। ऐसा करने से घर में कलह खत्म होगी और लोगों में आपस में प्रेम बढ़ेगा।