नई दिल्ली। इंदौर में रविवार को भाजपा युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष मोनू कल्याणे (Monu Kalyane) की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मोनू कल्याणे (Monu Kalyane) मध्य प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Cabinet Minister Kailash Vijayvargiya) के बेहद करीबी था। यह घटना शहर के एमजी रोड थाना क्षेत्र के चिमनबाग इलाके में हुई है।
इंदौर पुलिस (Indore Police) के मुताबिक पुरानी रंजिश के चलते पीयूष और अर्जुन ने मोनू कल्याणे (Monu Kalyane) को गोली मारी है। फिलहाल दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।
सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल का भाई भी गिरफ्तार, JDS कार्यकर्ता ने लगाया था यौन शौषण का आरोप
इंदौर के विधानसभा क्रमांक 03 की राजनीति में दखल रखने वाले मोनू कल्याणे (Monu Kalyane) की गिनती कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) के बेटे पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय (Former MLA Akash Vijayvargiya) के खास लोगो में होती थी। गोली लगने से घायल मोनू को लेकर उनके साथी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।