जयपुर। जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद आसाराम (Asaram) की तबियत अचानक बिगड़ी गई। सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जोधपुर एम्स में भर्ती कराया गया। आसाराम की तबियत खराब होने के बाद अस्पताल में उनके अनुयायियों की भीड़ बढ़ गई। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए।
सीने में दर्द की शिकायत के बाद जेल प्रशासन ने उसे जौधपुर एम्स पहुंचाया। 2 माह में दूसरी बार उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यौन उत्पीड़न के केस में उम्रकैद की सजा काट रहा है।
मृतक आश्रित महिलाओं को सीएम योगी ने प्रदान किये चेक
85 वर्षीय आसाराम बापू (Asaram) 2013 से जोधपुर जेल में बंद हैं। 2018 में उन्हें अपने आश्रम में एक किशोर छात्रा का यौन उत्पीड़न करने के लिए आजीवन कारावास की सजा मिली थी। आसाराम 15 से ज्यादा बार रिहाई की अर्जी लगा चुका है। लेकिन एक बार भी उसे रिहा नहीं किया गया।