देहारादून। उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो रही है। इस बीच चमोली जिले के बद्रीनाथ में सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार तड़के हिमस्खलन (Avalanche) होने से 55 मजदूर फंस गए, जिसमें से 33 को सुरक्षित निकाल लिया गया, जबकि 22 मजदूर अब भी दबे हुए हैं। प्रदेश के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास सचिव विनोद कुमार सुमन ने बताया कि बदरीनाथ धाम से छह किलोमीटर आगे हुई हिमस्खलन (Avalanche) की घटना में पहले 57 मजदूरों के फंसे होने की जानकारी मिली थी, लेकिन अब स्थानीय प्रशासन ने बताया है कि दो मजदूरों के छुट्टी पर होने के कारण मौके पर 55 मजदूर थे।
इस बीच, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (CM Dhami) ने भी देर रात राज्य आपदा परिचालन केंद्र पहुंचकर बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बचाव कार्यों में वायुसेना के हेलीकॉप्टर के साथ ही राज्य सरकार की एजेंसी युकाडा और प्राइवेट कंपनियों के हेलीकॉप्टर को भी शनिवार सुबह से बचाव कार्यों में शामिल करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की और चमोली जिले के माणा में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए चलाए जा रहे बचाव अभियान की जानकारी ली। उन्होंने राज्य में बारिश और बर्फबारी की स्थिति के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए केंद्र सरकार हर संभव मदद देगी।”
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कल यानी 2 मार्च को मौसम साफ रहेगा। हालांकि फिर 3 मार्च के लिए बारिश का अलर्ट है।
चमोली हिमस्खलन पर रक्षा मंत्री ने की CM धामी से बात, हरसंभव मदद का दिया आश्वासन
इसके साथ ही अल्मोड़ा, बद्रीनाथ, भीमताल, चमोली, चंपावत, धारचूला, गोपेश्वर, हरिद्वार, हल्द्वानी, नैनीताल, मसूरी और मुक्तेश्वर में बादल छाए रहने की संभावना है। हालांकि इन इलाकों में आगे मौसम साफ रहेगा।