फेमस कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी अग्रता शर्मा और पवित्र खंडेलवाल रविवार को सात फेरों को बंधन में बंध गए।
कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) की बेटी की शादी की रस्में उदयपुर के पिछोला झील किनारे बने फाइव स्टार होटल द लीला पैलेस में निभाई गई। रिसेप्शन पार्टी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर तमाम बॉलीवुड औऱ राजनीतिक जगत की नामी हस्तियां आर्शीवाद देने पहुंचे।
हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुमार विश्वास ने बेटी अग्रता और दमाद के लिए एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया है। इस रिसेप्शन में तमाम राजनेता फिल्म स्टार्स और नामी हस्तियों को देखा गया।
इतना ही नहीं रिसेप्शन में तो कुछ कटेंट किएटर्स और यूट्यूबर्स को भी देखा गया। विनय शर्मा द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि नामी सिंगर बी प्राक, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम कर चुके शैलेंद्र लोढ़ा, चिराग पासवान, उमेश गौतम, बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री भी अग्रता के रिसेप्शन में नजर आए।कुमार विश्वास की बेटी की शादी की तो उसमें भी कई सिंगर नजर आए थे, जिन्होंने परफॉर्मेंस भी दीं।
इसमें सोनू निगम और कैलाश खेर जैसे बड़े नाम शामिल हैं। कुमार विश्वास की बेटी की शादी बिजनेसमैन पवित्र खंडेलवाल से हुई हैं। कुमार विश्वास की बेटी अग्रता भी एक मार्केटिंग एजेंसी चलाती हैं।