ज्येष्ठ का महीना शुरू हो चुका है। आज 2025 का पहले बड़ा मंगल (Bada Mangal) है। इस साल कुल 5 बड़े मंगल पड़ने वाले हैं। बड़े मंगल के दिन विधि-विधान के साथ हनुमान जी व भगवान राम की पूजा करने से सुख-संपदा में वृद्धि होती है व प्रभु का आशीर्वाद भी बना रहता है। हनुमान जी के भक्तों के लिए बड़ा मंगल विशेष महत्व रखता है। पंचांग अनुसार, इस साल का दूसरा बड़ा मंगल 20 मई के दिन पड़ेगा। आइए जानते हैं कब-कब पड़ेंगे बड़े मंगल व उनका महत्व-
ज्येष्ठ माह में 5 बड़े मंगल (Bada Mangal) :
जेठ माह में इस बार पांच बड़े मंगल पड़ रहे हैं। जेठ माह की शुरुआत मंगलवार से हो रही है। पहला मंगल 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा तीन जून और पांचवा मंगल 10 जून को पड़ेगा। ऐसी मान्यता है कि बड़े मंगल पर हनुमान जी पूजा-अर्चना और ध्यान करने से भक्तों को जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।
बड़े मंगल (Bada Mangal) का महत्व:
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मां जानकी के लंकेश रावण की ओर से हरण के बाद तलाश में जंगल जंगल भटक रहे रघुकुलनंदन की बजरंगबली से पहली मुलाकात ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को हुई थी।
बजरंगबली उनसे ब्राह्मण भेष में मिले थे। जेठ के पहले मंगलवार को तभी से बुढ़वा मंगल या बड़ा मंगल के नाम से प्रसिद्ध है। रघुकुलनंदन के आशीर्वाद से बजरंगबली के भक्त जेठ माह के पहले मंगल को तो विशेष महत्व देते ही है।
करें ये काम-
मान्यताओं के अनुसार, बड़े मंगल के दिन हनुमान चालीसा व बजरंग बाण का पाठ करना बेहद लाभिकारी माना जाता है। ऐसा करने से जीवन में सुख व शांति बनी रहती है।