मुंबई: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के विमान में शनिवार को तकनीकी खामी आ गई, जब वे अपना दो दिवसीय मुंबई दौरा पूरा करके गुजरात लौटने वाले थे। जैसे ही यह खामी सामने आई, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अपना निजी विमान शाह और उनके परिवार को मुहैया कराया। इसके बाद शाह गुजरात के लिए रवाना हो गए।
गणेश उत्सव के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) शनिवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के आवास पहुंचे और बाद में अपने परिवार के साथ लालबागचा राजा गणपति के दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम शिंदे और राज्य में पार्टी के अन्य नेताओं के साथ बैठक की।
शाह (Amit Shah) शुक्रवार रात महाराष्ट्र पहुंचे थे। शनिवार सुबह उन्होंने सह्याद्री अतिथि गृह में शिंदे, आरएसएस के महासचिव अतुल लिमये, महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और नवनियुक्त मुंबई बीजेपी प्रमुख अमित साटम से मुलाकात की।