नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और उनकी पत्नी चारु सिंह ने अपनी वार्षिक संपत्ति के खुलासे में क्रिप्टोकरेंसी में किए गए निवेश की जानकारी शेयर की है। ऐसा पहली बार हुआ है जब लगातार दूसरी बार किसी केंद्रीय मंत्री ने क्रिप्टो में निवेश की जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, 31 मार्च तक जयंत चौधरी ने लगभग 21 लाख और उनकी पत्नी चारु ने लगभग 22 लाख रुपये क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किए हैं।
केंद्रीय मंत्री (Jayant Chaudhary) और उनकी पत्नी ने क्रिप्टोकरेंसी में किए गए निवेश को अपनी व्यक्तिगत बचत बताई है, लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि उन्होंने किस तरह की क्रिप्टोकरेंसी में निवेश किया है।
पिछले साल भी क्रिप्टो निवेश की दी थी जानकारी
प्रधानमंत्री कार्यालय की वेबसाइट पर हर साल एक वार्षिक वित्तीय रिपोर्ट जारी होती है, जिसमें केंद्रीय मंत्रिपरिषद की संपत्ति और देनदारियों का लेखा-जोखा होता है। इस वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार, पिछले साल जून 2024 में जयंत चौधरी और उनकी पत्नी ने क्रिप्टो निवेश की सूचना दी थी। उस समय जयंत ने 17.9 लाख रुपये और उनकी पत्नी ने 19 लाख रुपये निवेश की जानकारी दी थी, जो तब से 19% और 18% बढ़ चुके हैं।
एक समाचार पत्र को बताते हुए चौधरी (Jayant Chaudhary) कहते हैं कि क्रिप्टो में मेरा निवेश पुराना है, जिसे बस आगे बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जब मैंने इसमें निवेश किया था तो वह मेरी संपत्ति का केवल 2 से 3 प्रतिशत था और बहुत ही जोखिम भरा था।
जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के पास कुल संपत्ति
केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति के बारे में खुलासा किया। मार्च 2025 तक जयंत ने अपनी कुल अचल संपत्ति 33.23 करोड़ रुपये और चल संपत्ति 14.51 करोड़ रुपये बताई है, जबकि उनकी पत्नी चारू सिंह के पास 2.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति और 9.54 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है।








