कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) का बेंगलुरू के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। पार्टी सुत्रों ने बताया कि तेज बुखार की वजह से कांग्रेस अध्यक्ष खरगे (Mallikarjun Kharge) को बेंगलुरू के एमएस रमैया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर उनकी देखरेख कर रहे हैं।
पार्टी के एक नेता का कहना है कि 83 वर्षीय खरगे (Mallikarjun Kharge) की हालात अभी स्थिर है, चिंता की कोई बात नहीं है।
एक कांग्रेस नेता ने जानकारी देते हुए कहा, “राज्यसभा में विपक्ष के नेता को मंगलवार को बुखार और पैर में दर्द की शिकायत के बाद अस्पताल ले जाया गया था। वह ठीक हैं, चिंता की कोई बात नहीं है। डॉक्टर उनकी निगरानी कर रहे हैं।” कांग्रेस के कई कार्यकर्ता सोशल मीडिया के जरिए खरगे के अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे हैं।








