न्यूयॉर्क। अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारत के अलावा दुनिया भर में धूम मची हुई है। 22 जनवरी को रामलला विराजमान होने वाले है। केवल भारत ही नहीं विदेशों में भी रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए लोग बहुत उत्साहित है। प्राण प्रतिष्ठा से पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में माता की चौकी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम (Eric Adam) और अंतरराष्ट्रीय मामलों के डिप्टी कमिश्नर दिलीप चौहान भी शामिल हुए।
राम मंदिर का खुलना हिंदुओं के लिए सेलिब्रेशन
राम मंदिर के उद्घाटन पर बात करते हुए मेयर एरिक एडम (Eric Adam) ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने मीडिया को कहा, ‘अगर हम न्यूयॉर्क के हिंदू समुदाय की बात करें तो यह उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है। यह उन्हें जश्न मनाने और अपनी आध्यात्मिकता को ऊपर उठाने का अवसर देता है।’
#WATCH | New York City Mayor Eric Adam and Deputy Commissioner of International Affairs Dilip Chauhan attended the Mata ki Chowki celebration in New York pic.twitter.com/iI8i17IGVb
— ANI (@ANI) January 8, 2024
एडम्स (Eric Adam) ने कहा, ‘हमारे पास यहां न्यूयॉर्क में भारतीयों की बड़ी आबादी है। राम मंदिर का खुलना हिंदुओं के लिए सेलिब्रेशन का एक मौका है और उनकी आध्यात्मिकता के लिहाज से अहम है।’ बता दें कि एरिक एडम्स मेयर के तौर पर सेकुलरिज्म के मूल्यों को मानते रहे हैं और हिंदू समुदाय के प्रति उदार रवैया रहा है। इससे पहले दिवाली के मौके पर उन्होंने न्यूयॉर्क में सार्वजनिक अवकाश का ऐलान कर दिया था। न्यूयॉर्क में हिंदू समुदाय के लोग करीब दो दशकों से दिवाली पर छुट्टी की मांग कर रहे थे।
बता दें कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर (Ram Mandir) में प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण देश में ही नहीं विदेश में भी होगा। अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में प्रसिद्ध टाइम्स स्क्वायर पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा।
‘…राम भक्तों पर ब्लास्ट करा सकती है बीजेपी’, RJD MLA का विवादित बयान
राममंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने बताया कि अस्थायी मंदिर में विराजमान रामलला 21 जनवरी को नए मंदिर में पहुंच जाएंगे। इस दिन भक्तों को दर्शन नहीं मिल पाएंगे। इसकी सूचना ट्रस्ट की ओर से भक्तों को दी जाएगी। अचल मूर्ति को सोने के सिंहासन पर कमल के आसन पर प्रतिष्ठित किया जाएगा। इसके ठीक सामने सोने के सिंहासन पर विराजमान रामलला चारों भाइयों के साथ विराजित रहेंगे। रोजाना दोनों मूर्तियों की पूजा होगी। रामलला पंचकोसी परिक्रमा करेंगे। प्रमुख मंदिरों के दर्शन भी करेंगे। विभिन्न नदियों के जल से स्नान कराया जाएगा। यह स्नान सरयू तट पर होगा या फिर मंदिर में, यह तय किया जाना है।