यूपी के हरदोई जिले में सोमवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदोई-शाहजहांपुर मार्ग पर खड़े ट्रक में कार जा घुसी। घटना में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस घायलों को उपचार के लिए शाहाबाद सीएचसी ले गई। मृतकों में देवेंद्र (25) पुत्र रामेश्वर दयाल, सुनील कुमार (33) पुत्र सूबेदार, अखिलेश (50) पुत्र मनोहर लाल निवासी कटरा बाजार शाहजहांपुर शामिल हैं।
श्रद्धालुओं को बिना कोरोना जांच रिपोर्ट के आने वाले कल्पवासी को शिविर में स्थान नहीं
घायलों में आशीष पुत्र अयोध्या निवासी दुबला करीम थाना कटरा बाजार, दिनेश (56) पुत्र अयोध्या, शिवम (17) पुत्र राजाराम, आकाश (18) पुत्र छोटेलाल, छोटे लाल (45) पुत्र मुंशीलाल शामिल हैं।