उत्तर पश्चिमी जिले के मॉडल टाउन इलाके स्थित छत्रसाल स्टेडियम में सागर धनकड़ हत्या के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की जांच यूक्रेन की एक महिला तक पहुंची है। यह महिला सोनू महाल की दोस्त बताई जा रही है। जांच में पुलिस को पता चला है कि इस महिला को लेकर सोनू महाल और सुशील के दोस्त अजय के बीच झगड़ा भी हुआ था। यहां से ही उनके बीच तनाव शुरू हुआ, जिसके चलते बाद में सागर की हत्या को अंजाम दिया गया। इसे लेकर क्राइम ब्रांच सोनू महाल से पूछताछ कर रही है।
क्राइम ब्रांच के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, सागर हत्याकांड मामले की जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम को इस बात की जांच कर रही थी कि आखिर सुशील ने सागर से फ्लैट क्यों खाली कराया था। उन्हें पता चला कि इसके पीछे की वजह यूक्रेन की रहने वाली एक महिला है, जो सोनू महाल की दोस्त है। कुछ माह पहले सोनू महाल और सुशील के खास दोस्त अजय के बीच इस महिला को लेकर झगड़ा हुआ था। यूक्रेन की रहने वाली एक महिला सोनू महाल की दोस्त थी। वह मॉडल टाउन के सागर के फ्लैट पर कई बार उससे मिलने के लिए आती थी। बताया जाता है कि अजय ने उसके साथ एक पार्टी में सेल्फी ली जिसे लेकर अजय और सोनू में विवाद हो गया था।
एयरफोर्स जवान की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस कहासुनी के चलते अजय ने सुशील से उन्हें सबक सिखाने को कहा था। इसी विवाद की वजह से सुशील ने सागर से अपना फ्लैट खाली करवाया था। इसके बाद नांगलोई में सागर ने अपना अखाड़ा खोल लिया था। यहां पर वह बच्चों को पहलवानी सीखा रहा था। इस बात से भी सुशील नाराज था क्योंकि उसके पास से कुछ बच्चे सागर के अखाड़े में जाने लगे थे। सुशील और अजय दोनों से इस गुट का विवाद हो गया था। इसके चलते उन्होंने चार मई की रात इस वारदात को अंजाम दिया जिसमें सागर की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, सागर हत्याकांड के मामले में चश्मदीद गवाह और पीड़ित सोनू महाल से एक बार फिर क्राइम ब्रांच की टीम पूछताछ कर रही है। पुलिस टीम ने सोमवार को पूछताछ के लिए उसे शकरपुर स्थित अपने ऑफिस बुलाया था जहां वह पूछताछ में शामिल होने के लिए नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना है कि यूक्रेन की इस महिला को लेकर सोनू महाल से जानकारी जुटाई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि क्या इस हत्याकांड के पीछे वजह यह महिला है क्या।