छोटे पर्दे का सबसे चर्चित शो ‘कुंडली भाग्य’ (Kundali Bhagya) में एक नया मोड़ आने वाला है। बता दे शो में प्रीता अब तक भी अक्षय के कातिल तक नहीं पहुंच पाई है। हालांकि प्रीता को शक हो चुका है कि अक्षय को शर्लिन ने मारा है। ऐसे में प्रीता अब शर्लिन (Ruhi Chaturvedi) के पीछे हाथ धोकर पड़ चुकी है। श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) और धीरज धूपर (Dheeraj Dhoopar) स्टारर सीरियल ‘कुंडली भाग्य’ की अब तक की कहानी में आपने देखा, प्रीता समीर और सृष्टि के साथ मिलकर शर्लिन का सच जानने निकल पड़ती है। प्रीता ने अक्षय का फोन हासिल कर लिया है। जिसके बाद अब बस प्रीता अक्षय के कातिल का नाम जानने में जुटी हुई है।
अभिनेत्री सारा अली खान ने सिंपल लुक में ढाया कहर, फैंस बोले
अक्षय के फोन को चेक करने के बाद प्रीता को समझ आ जाता है कि इस केस में शर्लिन का नाम भी जुड़ा है। शर्लिन की असलियत जानने के लिए समीर, सृष्टि और प्रीता (Shraddha Arya) एक नया प्लान बनाते हैं। प्रीता, कहती है कि वो शर्लिन को ब्लैकमेल करने के लिए अनजान नंबर से उस फोन करेगी। ताकि शर्लिन खुद ही सारा सच उगल दे। इसी बीच कुछ ऐसा होने वाला है जिसे देखकर शर्लिन की हालत खराब होने वाली है। मेघा शर्लिन को ब्लैकमेल करना शुरू कर देगी। मेघा बताएगी कि उसे शर्लिन का सच पता है। इतना ही नहीं मेघा शर्लिन ने 50 लाख रुपए की मांग भी करेगी। मेघा की बात सुनकर शर्लिन के होश उड़ जाएंगे।
इसी बीच सीरियल कुंडली भाग्य की कहानी में ऋषभ की भी एंट्री हो जाएगी। अपने भाई को बचाने के लिए ऋषभ घर वापस आ जाएगा। आते ही ऋषभ अपने भाई से मिलने जेल जाएगा। ऋषभ बताएगा कि वो करण को जेल में देखकर बहुत दुखी है। ऐसे में करण, ऋषभ को समझाएगा।