लखनऊ। राजधानी के लुलु मॉल (Lulu Mall) को शुरू हुए अभी महज चार दिन हुए हैं और अब ये मॉल विवाद का सबब बन गया है। मॉल में आरके बार फिर से नमाज पढ़े जाने का दावा किया गया है। अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी करते हुए कहा कि लुलु मॉल (Lulu Mall) नहीं लुलु मस्जिद है, यहां पर जमीन खरीद कर अलग तरीके का एजेंडा चलाया जा रहा है। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है।
इससे पहले नमाज का वीडियो आने के बाद लुलु मॉल के PRO ने FIR दर्ज कराई है। धारा 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत मॉल के अंदर नमाज अदा करने वालों पर केस दर्ज कराया गया है। बताया जा रहा है कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं, ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है, लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है।
लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पढ़ने का नया वीडियो जारी करने वाले अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर लुलु मॉल के अधिकारी पहुंच गए हैं। भारी पुलिस फोर्स के साथ लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा और कई अधिकारी पहुंचे हैं। हालांकि अभी साफ नहीं है कि शिशिर चतुर्वेदी से क्या बात करने लुलु मॉल प्रबंधन पहुंचा है।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 2 हजार करोड़ की लागत से बने लुलु मॉल (Lulu Mall) में नमाज पर बवाल शुरू हो गया है। मॉल में नमाज पर हिंदू संगठनों ने हल्ला बोला है। साथ ही हनुमान चालीसा और सुंदरकांड पाठ की धमकी दी जा रही है। 10 जुलाई को खुले इस लुलु मॉल को लेकर बड़ा बखेड़ा खड़ा हो गया है। विवाद मॉल में नमाज की तस्वीरों पर उठे है।
गुरुवार को मॉल में नमाज अदा करने की इन तस्वीरों को लेकर हिंदू संगठनों ने कड़ा एतराज जताया है और इसके बाद आज फिर मॉल में नमाज की कुछ तस्वीरें एक हिंदू संगठन ने जारी कर दी। तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग मॉल के फर्श पर बैठे नमाज अदा कर रहे है। अखिल भारत हिंदू महासभा ने इस पर सवाल उठाया है।
अखिलेश यादव को को राजभर ने दिया झटका, द्रौपदी मुर्मू के समर्थन का किया ऐलान
विवाद यहीं थमता नहीं दिखता। मॉल में नमाज के जवाब में अब वहां हनुमान चालीसा के पाठ की मांग की जा रही है। अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने कहा कि जिस तरह से वहां नमाज़ पढ़ी गई है, हम वहां हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे तो कोई नहीं रोक पाएगा।
बीजेपी संसाद सतीश गौतम ने भी लुलु मॉल में नमाज पर एतराज किया है। विवाद बढ़ा तो लुलु मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वाले अज्ञात लोगों पर केस दर्ज करा दिया है। साथ ही मॉल प्रबंधन सफाई दे रहा है कि यहां धार्मिक गतिविधि की इजाजत नहीं है, हम सभी धर्मों का सम्मान करते हैं, लेकिन किसी भी तरह के धार्मिक आयोजन की इजाजत नहीं है।
लुलु मॉल में हादसा, एस्केलेटर में फंस गया मासूम का हाथ
लखनऊ में लुलु मॉल को चालू हुए अभी चार दिन हुए हैं और अब ये मॉल विवाद का सबब बन गया है। हिंदू संगठनों ने गुरुवार को मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया। लुलु मॉल को हिंदू-मुस्लिम और धर्म के खांचे में बांट दिया गया है। हालत यह है कि आज जुमे (शुक्रवार) को देखते हुए मॉल की सुरक्षा कड़ी करनी पड़ी है।