फिरोजाबाद थाना नगला सिंघी पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम चरस व 250 ग्राम नशीला पदार्थ हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने शनिवार को खुलासा कर आरोपी को जेल भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि थानाध्यक्ष नगला सिंघी नितिन कुमार त्यागी पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गस्त पर थे, तभी उन्होंने सूचना पर बनकट पुल के पास से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका तो पीछे बैठा व्यक्ति उतर गया लेकिन चालक मोटरसाइकिल लेकर भाग गया।
पकड़े गये अभियुक्त ने अपना नाम मुकेश उर्फ टिंचू यादव पुत्र बीरपाल सिंह निवासी कपावली थाना नारखी बताया। तलाषी लेने पर अभियुक्त के बैग से 01 किलो 100 ग्राम चरस व 250 ग्राम नशीला पदार्थ (हीरोइन) बरामद हुआ।
एसएसपी के अनुसार, बरामद नशीले पदार्थ की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। पूछताछ पर अभियुक्त मुकेश ने बताया कि में और मोन्टी उर्फ देवेश यादव बाहर से माल लेकर आते है और हम दोनों साथ मिलकर ये काम करते हैं। उन्होंने बताया कि फरार अभियुक्त मोन्टी उर्फ देवेश यादव की तलाश की जा रही है।